Lok Sabha Election 2024, Jaunpur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने जानबूझ कर दागी, भ्रष्ट और पारिवारिक पार्टियों से गठबंधन कर देश में अव्यवस्था और अव्यवस्था का ठेका ले लिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। पूरे देश में एक ही आवाज है- ‘एक बार फिर मोदी सरकार’, ‘इस बार पार 400 पार’। ये सुनकर समाजवादी पार्टी की हालत काफी खराब हो जाती है। यह क्षेत्रीय पार्टी सिर्फ 60-62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
लोगों का खून चूसकर किया शोषण
मध्य प्रदेश के खजुराहो में उनके उम्मीदवार ने गलत तरीके से नामांकन दाखिल किया। लड़ने-झगड़ने वाला कोई नहीं मिला। सपा और कांग्रेस के लोग सत्ता से दूर होने पर भी अपने नेताओं का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं। इस समय समाजवादी पार्टी में आए दिन भगदड़, मारपीट, अराजकता और नूराकुश्ती देखने को मिल रही है। जब वह सत्ता में रहे होंगे तो किस तरह उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून चूसकर उनका शोषण किया होगा, यह किसी से छिपा नहीं है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर में जनसभा को संबोधित किया।
25 मई को जौनपुर में होगा मतदान
बुधवार को पहली रैली में सीएम ने 25 मई को जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। सीएम ने कहा कि कृपाशंकर सिंह का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ, लेकिन कड़ी मेहनत और पुरुषार्थ के दम पर उन्होंने मुंबई में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपील की कि हमें भी जौनपुर सीट 400 के पार चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- चुनाव को देखते हुए हरियाणा ने रोका दिल्ली का पानी, जनता को किया जा रहा परेशान, आतिशी का आरोप
80 करोड़ जनता को मुफ्त दे रही राशन
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत में विकास और गरीबों के हित में कई कार्य किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहा है जबकि पाकिस्तान के 23 करोड़ लोग भूख से मर रहे हैं। जो लोग पाकिस्तान का गुणगान करते हैं, उनसे 4 जून को अपना बोरिया बिस्तर बांध लें और कहें कि भारत पर बोझ मत बनो, पाकिस्तान जाओ और भीख मांगो।
इस बार मोदी सरकार सत्ता में आई तो 70 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख इलाज की सुविधा मिलेगी। देश में चार करोड़ गरीबों के लिए घर बन चुके हैं, इस बार बाकी गरीबों के लिए भी घर बनेंगे।