मध्य प्रदेश

महाकाल की नगरी से अयोध्या भेजे जाएंगे 5 लाख लड्डू, तैयारी में जुटे 100 कारीगर

Ayodhya Ram Mandir-cm-mohan-yadav
उज्जैनः अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से पांच लाख लड्डू ( laddu) भेजे जाने वाले हैं। इन लड्डुओं को बनाने का काम चल रहा है। इस नेक काम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मदद की।

लड्डू बनाने में जुटे 100 कारीगर

महाकालेश्वर प्रबंध समिति के मुताबिक, अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रसाद के रूप में पांच लाख लड्डू उज्जैन से भेजे जा रहे हैं, जिनमें से चार लाख लड्डू बन चुके हैं और बाकी एक लाख बनाने का काम चल रहा है। जिन्हें बनाने के लिए करीब 100 कारीगर लगे हुए हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव चिंतामन स्थित महाकालेश्वर प्रबंध समिति की लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुंचे और अयोध्या के लिए बनाये जा रहे लड्डुओं की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं लड्डू बनाये और पैक भी किए तथा लड्डू बनाने वाले कारीगरों से बातचीत भी की। ये भी पढ़ें..सरकारी छोड़ निजी संस्थानों में सेवाएं दे रहे विशेषज्ञ चिकित्सक गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से प्रसाद के रूप में पांच लाख लड्डू भेजे जा रहे हैं। प्रबंधन समिति ने बताया कि बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवे से लड्डू प्रसाद बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद बनाने के लिए अतिरिक्त कारीगर और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। लड्डुओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लडडू का वजन करीब 50 ग्राम है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)