प्रदेश Featured राजस्थान

सीएम गहलोत ने दी चेतावनी, कहा-जनता सहयोग नहीं करेगी तो सख्ती करेगी सरकार

Ashok Gehlot
गहलोत

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से वैक्सीन अवश्य लगवाने, मास्क एवं शारीरिक दूरी के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता सहयोग नहीं करेगी तो सरकार को सख्ती करनी पड़ेगी।

गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ओमिक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर कर कहा है कि दुनिया में ओमिक्रोन के मामलों की सुनामी आ सकती है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत तमाम बड़े नगरों में कोविड के तेजी से बढ़ते मामले भी इसी ओर इशारा करते हैं। अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी दो जनवरी को पहुंचेंगे मेरठ, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

उन्होंने आमजन से अपील की कि वैक्सीन अवश्य लगवा लें। साथ ही मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। यदि आप सब सहयोग करेंगे तो कोविड के केस बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)