उत्तराखंड

सीएम धामी ने विकास कार्यों पर बनी एलबम गीत का किया विमोचन

cm-dhami-geet-ka-vimochan

Dehradun: मुख्यमंत्री की ओर से शनिवार को मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर बनी 'धामी जी कु रैबार' गीत एलबम और आदर्श संस्था की स्मारिका का लोकार्पण और विमोचन किया गया।

विकास कार्यों पर बना एलबम 

आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता डोईवाला के तत्वावधान में एलबम को बनाया गया है। आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की इन्हीं उपलब्धियां को लेकर यह एलबम बनाई गई है। वही स्मारिका के माध्यम से सरकार कार्यों को बताया गया।

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के दौरान प्रदूषण कम करने के लिए परिवहन विभाग की नई पहल

साथ ही उन्होंने बताया कि, आदर्श संस्था से जुड़े एलबम के प्रोडक्शन और कलाकार उत्तम सिंह भंडारी हैं। गाने की शूटिंग देहरादून ऋषिकेश और ओणि गांव में हुई। इसमें गीतकार संयुक्त रूप से गंगा विष्णु और वीरेंदर पंवार है। संगीत वीरेंदर पंवार, वीडियो और एडिटिंग राहुल कठैत ने की।

बता दें, इस एलबम में आशा कोठरी सचिव हरीश कोठरी, राजिंदर भंडारी ,महिपाल बिष्ट,दिनेश ककड़,गिरीश भट्ट, गौरी भंडारी,मेहरवान गुसाई,अमित प्याल, कांति चौहान,टीग्मबर राणा व कमल पुंडीर ने भी निभाई। साथ ही इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनायक नौटियाल,विकास नगर मंडल अध्यक्ष सारांश डोगरा आदि भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)