प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

Enforcement Directorate.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया।

ये भी पढ़ें..हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने सदन में पेश किया अनुपूरक बजट, विपक्ष ने किया वाॅकआउट

ज्ञात हो कि सौम्या चौरसिया से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है और आयकर विभाग के छापों में बड़े पैमाने पर नगदी मिली थी। उसके बाद से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चौरसिया को आज ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी द्वारा विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया, ईडी उन्हें रिमांड पर लेना चाहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)