मुख्यमंत्री देंगे बेड़मा को विकास कार्यों की सौगात, डीएम ने देखी तैयारियां

46

chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-bedma-visit-program

कोंडागांव : राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) छह जून को कोंडागांव जिले के एक दिवसीय प्रवास पर बेड़मा गांव पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल 214 करोड़ रुपये से अधिक के 295 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के साथ ही कलार समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही आमसभा को भी संबोधित करेंगे।

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा के साथ रविवार को बेड़मा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को समय से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर दीपक सोनी ने हेलीपैड सहित बेड़मा में मंच, टेंट, बेरिकेड्स, बैठक व्यवस्था, बिजली व जेनरेटर की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक की व्यवस्था, विभागों के स्टॉल आदि की व्यवस्था समय से पूर्व पूरी तैयारी करने को कहा।

ये भी पढ़ें.. Dhamtari: तेज गर्मी से हर कोई हलकान, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कलार समाज के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर मुख्यमंत्री प्रवास कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

CM ने लिया सत्यनारायण बाबा का आशीर्वाद –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रविवार को रायगढ़ स्थित बाबा धाम पहुंचकर बाबा सत्यनारायण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)