Uncategorized

Chhattisgarh: डीआईजी ने की नक्सल अभियान की समीक्षा, दिए निर्देश

Chhattisgarh: DIG reviewed Naxal operation, gave instructions
दंतेवाड़ा (Chhattisgarh): रविवार को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिला बस्तर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर की संयुक्त समीक्षा बैठक ली गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों की बैठक में उन्हें आने वाले समय में नक्सल अभियान को लेकर बेहतर रणनीति और आपसी समन्वय स्थापित कर विकास और सुरक्षा के संबंध में लगातार काम करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिले में चलाये गये नक्सल उन्मूलन अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं वीआईपी सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गौरतलब है कि बस्तर संभाग के दौरे पर आए छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलेवार नक्सल उन्मूलन अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा और वीआईपी सुरक्षा आदि पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पुलिस अधिकारी मौजूद थे। वहीं, केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: किसानों ने सीखा ड्रोन से खेती के गुर, बोले- समय व पैसों की होगी बचत समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान विवेकानन्द, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज बालाजी राव, उप पुलिस महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर जीतेन्द्र सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाई अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक बीजापुर अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा एवं जिले के अधिकारीगण पुलिस बल और केंद्रीय अर्धसैनिक बल मौजूद थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)