Uncategorized

CG Election 2023: मतगणना से पहले दीपक बैज बोले- फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार

congress deepak baij (1)
congress-deepak-baij CG Election 2023: रायपुर: मतगणना की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने कहा कि विश्वास कायम रहा तो कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य और 2024 में देश में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी। जनता केंद्र से भाजपा को विदाई देने के लिए तैयार है। वोटिंग के बाद मिली जनभावनाओं, एग्जिट पोल रिपोर्ट और कार्यकर्ताओं के फीडबैक से साफ हो गया है कि जनता ने कांग्रेस सरकार के काम पर भरोसा किया है। जनता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच साल के काम के आधार पर जनता से वोट मांगा। हमने पूरा चुनाव सकारात्मक तरीके से लड़ा। हमारी कोशिश अपने काम के आधार पर जनता से वोट मांगने की थी। पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्य हमारे वोट मांगने का मुख्य आधार थे। हमारी सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं, अनुसूचित जनजातियों और अनुसूचित जातियों को सशक्त बनाने के लिए ठोस योजनाएँ बनाईं और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया। कर्जमाफी, धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी। हमने 05 वर्षों में बेरोजगारी और गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिससे प्रदेश की 40 लाख आबादी गरीबी रेखा से ऊपर आ गयी। ये भी पढ़ें..शराब ठेकेदार को गोलियों से भूना, दो दोस्तों की भी हालत गंभीर दीपक बैज ने कहा कि 2018 में जिन वादों के आधार पर कांग्रेस को जनादेश मिला, हमारी सरकार ने 5 साल में उन वादों को पूरा किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी। आने वाले समय में हमने जनता से फिर 21 वादे किए हैं और सरकार बनते ही उन वादों को फिर से पूरा करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)