Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाNepal Bus Accident: नेपाल में भीषण बस हादसा, राजस्थान के 7 यात्रियों...

Nepal Bus Accident: नेपाल में भीषण बस हादसा, राजस्थान के 7 यात्रियों की मौत, कई घायल

Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident: राजस्थान से तीर्थयात्रियों को नेपाल ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक नेपाल का नागरिक है, बाकी सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। हादसा कल रात करीब एक बजे बारा जिले के चुरियामई इलाके में हुआ। पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर काठमांडू से लौटते वक्त बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे नेपाल पुलिस के डीएसपी टेक बहादुर कार्की ने बताया कि सभी शवों की पहचान कर ली गई है।

पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भरतपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जबकि मामूली चोटों वाले यात्रियों का इलाज आसपास के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मकवानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास को हादसे की जानकारी देकर शवों को राजस्थान भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ें..समाप्त हुई शराब घोटाले मामले में पूर्व बीजेपी विधायक के आवास पर ईडी की कार्रवाई

राजस्थान के सात लोगों की मौत

डीएसपी कार्की ने बताया कि मृतकों में राजस्थान निवासी सत्यवती (60), राजेन्द्र चतुर्वेदी (70), बहादुर सिंह (67), श्रीकान्त चतुर्वेदी (65), मीरादेवी (65), वैजन्ती देवी (67) और नेपाल के महोत्तरी जिले के विजय लाल पण्डित (41) शामिल हैं। घायल भारतीय नागरिकों में राजस्थान की ही माया देवी (53), तारावती देवी (50), कृतिका चतुर्वेदी (15),घनश्याम चतुर्वेदी (48), चौथी देवी (70) और अनिल कुमार (35),श्यामलाल माली (48), हरवारी माली (47) को दुर्घटनास्थल के नजदीक हेटौडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि राजस्थान के धरम सिंह (63), इन्दु धाकड़ (60), गर्विदा चतुर्वेदी (16), सुरेशचन्द्र चक्रवर्ती (72), राम प्रसाद (73) और रामकुमार चतुर्वेदी (54) का भरतपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें