रायबरेलीः जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां मामूली विवाद में जेठ ने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी को फावड़े से काट डाला। घटना को अंजाम देने के बाद जेठ फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत असनी गांव निवासी रामराज पुत्र रामसेवक खेत में काम कर रहा था। उसके छोटे भाई अमरनाथ की पत्नी आशा भी खेत के पास में भैंसों को चरा रही थी। इसी बीच खेत की मेड़ काटने को लेकर रामराज और आशा में कहासुनी शुरू हो गयी। कहासुनी के बाद गुस्से से आग बबूला हुए रामराज ने फावड़े से आशा के सिर पर हमला कर दिया।
घटना के समय आशा की दो बेटियां पांच वर्षीय ज्योति व तीन वर्षीय सिद्धि मौके पर मौजूद थी। सिर पर चोट लगने के बाद आशा वहीं बदहवास होकर गिर पड़ी। मां के सिर से ख़ून निकलते देख दोनों बेटियां चीखती हुईं घर की तरफ भागीं और घरवालों को घटना की जानकारी दी। परिजनों दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे तो आशा की हालत बेहद खराब थी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलवाकर गर्भवती आशा को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें..MP Weather: भट्ठी की तरह तप रहा एमपी, देश के सबसे…
जिला अस्पताल से उसे चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेन्टर भेज दिया। परिजन आशा को लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर जा ही रहे थे कि रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही आरोपित रामराज फरार हो गया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कोतवाल श्याम कुमार पाल के मुताबिक असनी गांव में जेठ ने महिला की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)