Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सोंढूर जलाशय में पैडल बोटिंग शुरू, सिहावा विधायक ने किया उद्घाटन

Chhattisgarh: सोंढूर जलाशय में पैडल बोटिंग शुरू, सिहावा विधायक ने किया उद्घाटन

धमतरी: जिले के वृहत जलाशयों में से एक सोंढूर जलाशय में 15 सितंबर से पैडल बोट (नौका विहार) शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ सिहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा लक्ष्मी ध्रुव ने किया। वहीं सर्वप्रथम विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव, कलेक्टर पीएस एल्मा व सीसीएफ एसके पैकरा ने बैठकर नौका विहार का आनंद लिया।

सिहावा विधायक एवं वहां मौजूद अन्य अतिथियों ने सोंढूर जलाशय के तट पर पैडल बोट की पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने नौका विहार भी किया। निदेशक, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरुण जैन ने बताया कि यह इलाका टाइगर रिजर्व में आने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों को जीविकोपार्जन की समस्या होती है। उन्होंने बताया कि सोंढूर जलाशय क्षेत्र के ऐसे मछुआरे जो मत्स्याखेट करके अपनी आजीविका चलाते हैं, उन्हें रोजगार के नए अवसर से जोड़ते हुए जलाशय में पैडल बोट का संचालन किया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय युवाओं को अतिरिक्त आय मुहैय्या होगी। साथ ही सैलानी इको फ्रेंडली पार्क का भी लुत्फ उठा सकेंगे। ज्ञात हो कि पैडल बोट के संचालन में ग्राम मेचका, बरपदर, बेलरबाहरा सहित आसपास के विभिन्न गांवों के युवकों को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी मामले में विपक्ष ने किया सरकार पर हमला, कहा-यूपी…

रोजगार का अच्छा साधन –

इस अवसर पर इको पार्क में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग का विकास हो रहा है। वन क्षेत्र के निवासियों के विकास के लिए प्रदेश सरकार सतत प्रयास कर रही है। नौका विहार से क्षेत्र के मछुआरों व युवकों को रोजगार मिलेगा। सोंढूर जलाशय क्षेत्र में सैलानियों की समय-समय पर आवाजाही होती रहती है। इस दौरान एसडीएम चंद्रकांत कौशिक, एसडीओ वन हरीश पांडेय सहित आसपास गांवों के सरपंच-पंच, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें