प्रदेश हरियाणा

अधिसूचित रोग घोषित हुआ ब्लैक फंगस, अस्पतालों को दिए गए नए निर्देश

black-fungus

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लगातार आ रहे ब्लैक फंगस के मरीजों को ध्यान में रखते हुए इस बीमारी को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया है। अब इस बीमारी से संबंधित कोई भी मरीज अगर अस्पताल में आएगा तो उसकी सूचना जिला सिविल सर्जन को देनी होगी।

हरियाणा में अब तक ब्लैक फंगस के करीब 40 केस आ चुके हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के कई केस सामने आ चुके हैं। जिसके चलते सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं कि वह कोई भी ब्लैक फंगस का मरीज आने पर तुरंत सीएमओ को सूचित करना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर पीजीआई रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बात की है, जो ब्लैक फंगस के केसों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ नियमित बैठकें करके उन्हें इस बीमारी के उपचार के बारे में जानकारी देंगे।

यह भी पढे़ंः-अवैध शराब बेचते दो महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार, छानबीन में जुटी पुलिस

विज ने बताया कि यह बीमारी कोरोना से जुड़ी हुई है। जिसके चलते पहल के आधार पर जिलों में उन डाक्टरों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी जो कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं। विज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह बिना किसी देरी के ब्लैंक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाईयों का प्रबंध करें। सभी जिलों में इस बीमारी के उपचार के प्रबंध तत्काल पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।