Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीBJP ने राहुल गांधी को बताया नए जमाने का 'रावण', पोस्टर जारी...

BJP ने राहुल गांधी को बताया नए जमाने का ‘रावण’, पोस्टर जारी कर कहा- धर्म और राम…

BJP-poster-Rahul-Gandhi

BJP poster Rahul Gandhi – नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर अब नया बवाल शुरू हो गया है। भाजपा ने राहुल गांधी को नए जमाने का रावण बताते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में उन्हें धर्म और प्रभु श्री राम का विरोधी बताया है। बीजेपी ने राहुल गांधी का जो पोस्टर जारी किया है। इसमें सात सिर दिखाया है। इसके अलावा भाजपा ने जॉर्ज सोरोस पर भी निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया है कि राहुल गांधी का एकमात्र लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है। इसे लेकर अब कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।

भाजपा ने राहुल को बताया नए जमाने का रावण

दरअसल भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राहुल गांधी का जो पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है-‘भारत खतरे में है। इसी पोस्टर में’अंग्रेजी में ‘रावण’ लिखा गया है और उसके नीचे ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन डायरेक्टेड बाय जॉर्ज सोरोस’ भी लिखा गया है। बीजेपी के अधिकारिक टिवटर एकाउंट से इसे जारी करते हुए यह भी लिखा गया है कि -ये नए जमाने का रावण है। दुष्ट है, धर्म विरोधी, राम विरोधी है। उनका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है।”

ये भी पढ़ें..PM मोदी चुनावी राज्य MP को दी करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

बीजेपी ने सोरोस से क्यों जोड़ा राहुल का नाम

दरअसल बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जॉर्ज सोरोस के लोग शामिल हुए थे। इसके अलावा बीजेपी नेताओं ने ‘ओपन सोसायटी फाउंडेशन’ नाम के एक गैर सरकारी संगठन (NGO) का भी नाम लिया है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि यह NGO अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित है और इसके उपाध्यक्ष सलिल शेट्टी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लिया था।

इतना ही नहीं 17 फरवरी को बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें सलिल शेट्टी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इसी तारीख को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें प्रवीण चक्रवर्ती के नाम का जिक्र था। चक्रवर्ती को मोदी विरोधी भी माना जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें