लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा और सपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का शनिवार को ऐलान कर दिया। भाजपा ने इस सीट के विधायक रहे दिवंगत अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है।
इस उपचुनाव के लिए नामांकन 07 अक्टूबर से शुरू हो गया है। नामांकन की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है। 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है। तीन नवबंर को मतदान और छह नवंबर को मतों की गिनती होगी। इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने तीन अक्टूबर को किया था। उपचुनाव को लेकर बसपा और कांग्रेस में कोई हलचल नहीं दिख रही है।
ये भी पढ़ें..Air Force Day : शौर्य से भरे 90 साल, पहली बार…
इससे माना जा रहा है कि दोनों ही दल उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेंगे और मुकाबला भाजपा और सपा के बीच होगा। विधानसभा चुनाव-2022 में गोला गोकर्णनाथ सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरविंद गिरि ने जीत दर्ज की थी। विगत छह सितंबर को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वे इस सीट से पांचवीं बार जीते थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…