Bihar Student Pitai in Bengal , पटना: पश्चिम बंगाल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने आए बिहार के छात्रों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मांगी है और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में भी पूछा है। उधर छात्रों के साथ हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
छात्रों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग छात्रों के कमरे में जबरन घुसकर उनके साथ बदसलूकी करते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग उनसे दस्तावेज भी मांगते हैं। जब छात्र इसका विरोध करते हैं तो वे उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाते हैं।
ये भी पढ़ेंः- अवधेश प्रसाद बोले- सीएम योगी जितने बार मिल्कीपुर आएंगे उतनी बार 5 हजार वोट कम होंगे
ADG लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी को लिखा पत्र
वहीं मामला सामने आने के बाद बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को एक पत्र लिखा है। वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से बिहार पुलिस को दी गई जानकारी। उनके मुताबिक, बिहारी छात्रों की पिटाई के मामले में आरोपी रजत भट्टाचार्य को हिरासत में लिया गया है। उसने सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों को धमकाया था। पुलिस के मुताबिक रजत भट्टाचार्य बांग्ला पखो नामक संगठन से जुड़ा है। यह संगठन बंगाली भाषा की वकालत करने के लिए जाना जाता है।
छात्र की पिटाई पर भड़के गिरिराज सिंह
बिहारी युवकों की पिटाई के मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट और परीक्षा देने गए बिहार के एक बच्चे की पिटाई? क्या ये बच्चे भारत का हिस्सा नहीं हैं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?