Uncategorized बिहार

Vande Bharat Express: बिहार को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

vande_bharat_express_2
 Vande Bharat Express: बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दरअसल अब पटना जंक्शन से एक नही बल्कि दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने का निर्णय लिया गया है। पहली वंदे भारत ट्रेन पटना से लखनऊ वाया अयोध्या चलायी जाएगी, जबकि दूसरी वंदे भारत पटना से सिलीगुड़ी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पटना सिलीगुड़ी वंदे भारत की समय सारणी भी निर्धारित कर ली गई है।

6  मार्च को हो सकता है उद्घाटन 

बता दें, यह लोकसभा चुनाव से पहले होगा। आगामी 6 मार्च को पीएम मोदी बेतिया से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह ट्रेन पटना से कटिहार और किशनगंज के रास्ते पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी तक चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 6 मार्च को बेतिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार समेत देशभर को करीब 19 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी कार्यक्रम से वे पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: Farmer Protest: 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को देशभर में रोकी जाएंगी ट्रेनें! उल्लेखनीय है कि, पटना से रांची और हावड़ा के बीच दो जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अभी किया जा रहा है। यह पटना से चलने वाली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद सीमांचल के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)