इंटर की परीक्षाएं शुरू, एग्जाम से पहले ही लीक हुआ गणित का प्रश्न पत्र, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

0
40
paper-leak

बेगूसरायः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। वहीं नकल के लिए बदनाम बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही प्रश्न पत्र लीग (Paper Leak) हो गया। कई छात्र कक्ष में जाने से पहले प्रश्न और उत्तर को याद नजर आए, जो कि सभी प्रशासनिक दावों की पोल खोल रहा है। बता दें कि परीक्षा के लिए बेगूसराय में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कि 39 हजार 349 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें..दिल्ली दंगा 2020: कोर्ट ने  के 9 आरोपियों को किया बरी, शाहरुख पाठन ने कांस्टेबल में तानी थी पिस्तौल..

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा प्रश्न पत्र लीक (Paper Leak) न हो इसके लिए कई स्तर पर व्यवस्था है। बावजूद इसके सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाली गणित के एग्जाम का प्रश्न पत्र 8:30 बजे से पहले ही सोशल मीडिया पर लीग हो गया। यही नहीं कई Whatsapp और टेलीग्राम ग्रुप में गणित के प्रश्न पत्र साथ ही उसके उत्तर भी वायरल किए जा रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पेष्ट नहीं हो गया है कि प्रश्न पत्र सही है या गलत।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा के बिहारशरीफ स्थित श्रीराम कुमार नाम के एक कोचिंग संचालक द्वारा Whatsapp 9304669351 नम्बर से और टेलीग्राम पर 50 से अधिक प्रश्न आउट ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें की 31 जनवरी से ही कहा जा रहा है कि छात्र 500 रुपये दे और परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध हो जाएगा। जिसके बाद इस ग्रुप में भारी संख्या में छात्रों ने 200 से लेकर 500 तक रुपये भेजे थे। अब उसी के माध्यम से प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराए गए है।

गौरतलब है कि जिस तरह से प्रश्नपत्र वायरल हो रहा है, इससे यह साफ है कि बिहार की नीतीश सरकार का शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त एग्जाम कराने के सभी दावे फेल हो चुके है। जबकि अब सब कुछ प्रशासन के जिम्में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)