भोपालः विसर्जन जुलूस में घुसाई फुल स्पीड कार, 7 लोगों को कुचल कर भागा आरोपी

0
36

भोपालः छत्तीसगढ़ के जशपुर के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी शनिवार की रात को विसर्जन जुलूस में एक युवक कार लेकर घुस गया। इतना ही नहीं आरोपी कार ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में रिवर्स करते हुए कई लोगों को कुचल दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। वहीं कार की चपेट में आए एक युवक को मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की गंभीर चोटे आई हैं। हालांकि, विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों ने आरोपी कार वाले को रोकने के लिए उसका पीछा किया। लेकिन कार सवार फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को जल्द पकड़ने की बात कही है।

ये भी पढ़ें..इंवेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान देख मालिक की बिगड़ी तबियत

नाराज लोगों ने किया चक्का जाम

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात को बजरिया थाना क्षेत्र के चांदबड़ से दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए प्रेमपुरा घाट ले जाया जा रहा था। बड़ी संख्या में लोग पैदल चल रहे थे। इस दौरान एक फूल स्पीड़ कार विसर्जन जुलूस के बीच में घुस आई और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तभी चालक ने कार को रिवर्स किया जिससे जुलूस में शामिल कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा किया और सड़क पर जाम भी लगाया। वहीं पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी।

6 लोग घायल

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि शनिवार की रात को विसर्जन जुलूस भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, उसी समय चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए चल समारोह में घुस गई, इतना ही नहीं चालक ने कार को रिवर्स किया, जिससे कुछ लोगों को भी चोट आई है। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, इनमें एक की मौत हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)