प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के ध्वस्त किए गए दफ्तर में जगह-जगह मिले खून (Blood Spot) धब्बों को लेकर फॉरेंसिक टीम ने चौकाने वाला खुलासा किया है।
बुधवार देर रात विशेष जांच दल को सौंपी गई रिपोर्ट में फॉरेंसिक टीम ने दावा किया है कि जो खून के धब्बे मिले थे वो इंसान के ही हैं। यानी क्या फिर अतीक के ऑफिस में किसी की हत्या हुई।
पुलिस सूत्रों की माने तो जांच से पता चला है कि ध्वस्त की गई इमारत में स्थानीय नशेड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस ने कुछ नशेड़ियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, उनमें से कुछ को चोटें आई हैं। आशंका जताई जा रहा कि नशे में धुत होकर कुछ नशेड़ियों में खूनी झढ़प हुई होगी जिसकी वजह से वहां पर ये खून के धब्बे मिले। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि ये नशेड़ी सरिया चोरी में लिप्त हैं। अक्सर रात में चोरी से दफ्तर में घुसकर खाते पीते थे।
ये भी पढ़ें..अतीक-अशरफ हत्याकांडः अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार
अतीक के दफ्तर में मिले खून से सने कपड़े किसके ?
दरअसल अतीक अहमद (atiq ahmed) और उनके भाई अशरफ की तीन लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के कुछ दिनों बाद अतीक के दफ्तर में सीढ़ियों, फर्श और दीवारों पर जगह-जगह खून के धब्बे मिले थे। इतना ही नहीं दुपट्टे और महिलाओं के कपडे़ भी खून से सने मिले हैं। साथ ही महिलाओं की टूटी हुई चूड़ियां, पर्स और खून से सना चाकू भी अतीक के दफ्तर से बरामद हुआ था। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या अतीक के दफ्तर में किसी की हत्या हुई है। अगर किसी का हत्या भी हुई है तो किसकी? और खून से सने कपड़े किसके हैं?
दफ्तर से नकदी के साथ बरामद हुई थे हथियार
पुलिस की शुरुआती जांच में ये खून के धब्बे एक-दो दिन पुराने थे। वहीं फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि ये धब्बे इंसान के ही हैं। दरअसल उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने पिछले महीने अतीक के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद दफ्तर के मलबे से 72 लाख रुपये नकदी के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे ।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात गैंगेस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिएअस्पताल लेकर जा रही थी। उस समय दोनों भाईयों को तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह पूरी वारदात कैमरों में कैद हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)