Featured राजस्थान

राजौरी में सेना ने दो घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

brigadier-p-acharya_736-1

राजौरी: सेना ने रविवार को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो घुसपैठियों को मार गिराया। राजौरी जिले के डांगरी हमले के बाद पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाये गए तलाशी अभियान के बीच सीमा पर चौकस जवानों ने घुसपैठ विफल कर दी। सेना के जवानों को घुसपैठियों के शव के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पुंछ जिले के उप जिला मेंढर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बालाकोट सेक्टर में शनिवार देर शाम सेना ने एलओसी को पार करने की कोशिश कर रहे 2 घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। बाड़ और एलओसी पर तैनात सैनिकों को शाम करीब 7.45 बजे सतर्क किया गया। इसके बाद जवानों ने हल्के हथियारों के साथ राकेट दागे। इसके बाद हरकत बंद हो गई।

यह भी पढ़ें-फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को लगाता था करोड़ों का चूना, STF...

राष्ट्रीय राइफल्स 13 सेक्टर के कमांडर ब्रिगेडियर पी आचार्य ने बताया कि सेना के जवानों ने लगभग 7.50 बजे फिर बाड़ के पास हलचल देखी। जवानों ने हल्के हथियारों से संदिग्धों को रोकने के लिए गोलीबारी की। इसके बावजूद घुसपैठिए आगे बढ़ने से बाज नहीं आए, बल्कि फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने राकेट लांचर का प्रयोग करते हुए दो से तीन राकेट दागे। इस कार्रवाई में दो घुसपैठिए मारे गए।

उन्होंने कहा कि रविवार को सैनिकों ने इलाके में तलाशी चलता तो आतंकियों के दो शव, भारी हथियार, विस्फोटक और मैगजीन बरामद किए। मौके से दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 24 राउंड पिस्टल, 30 राउंड एके.47, नाइट विजन गॉगल्स, खंजर, सर्दियों के कपड़े, रबर के दस्ताने और लंबे समय तक रहने वाली खाने की चीजें मिली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)