रायपुर: देश के छह लाख गांवों से एकत्र माटी से नई दिल्ली के इंडिया गेट में “आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’’ का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर दी।
नेहरू युवा संगठन द्वारा आयोजित युवा उत्सव को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का अंतिम कार्यक्रम है। उन्होंने जानकारी दी कि इस अभियान में देशभर के 6 लाख गांवों और 25 करोड़ से अधिक घरों से माटी एकत्र करके नई दिल्ली लाया जाएगा। इस माटी से ‘अमृत महोत्सव स्मारक’ का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खेलो इंडिया के दो सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की।
37 लाख किसानों को मिलेगा पीएम किसान निधि का अंशदान
केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में धान की खरीद का जिक्र करते हुए बताया कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों से धान खरीदने के लिए एक लाख करोड़ आवंटित किए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 37 लाख किसानों को पीएम किसान निधि अंशदान की राशि जारी की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) योजना को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें..‘यह सीधा तानाशाही है’, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले CM भूपेश बघेल
नर्मदा गर्ल्स हाॅस्टल का उद्घाटन
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय परिसर में सात करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित नर्मदा गर्ल्स हाॅस्टल का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया’’ के दो सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन सेंटरों में कम से कम दो खेलों के लिए प्रशिक्षण संबंधी संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी, ताकि भविष्य में इन सेंटरों से उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार हो सकें।
‘युवा गोठ’ कार्यक्रम का शुभारम्भ
केन्द्रीय मंत्री ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के ‘युवा गोठ’ कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। कार्यक्रम स्थल पर मां बमलेश्वरी स्वरोजगार अभियान, यूसएड, यूनीसेफ, बीआईएस और कोपलवाणी संगठन द्वारा लगाए स्टॉल तथा केन्द्रीय संचार ब्यूरो, रायपुर द्वारा ‘9-साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ विषय पर लगी चित्र-प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)