Featured मनोरंजन

‘रामायण’ के एक और किरदार ने दुनिया को कहा अलविदा, दीपिका चिखलिया ने जताया शोक

ramayan

मुंबईः टीवी के इतिहास के अब तक के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक धारावाहिक ‘रामायण’ के एक और किरदार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘रामायण’ में ‘निषाद राज’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चंद्रकांत पंड्या का देहांत हो गया है। इसकी पुष्टि धारावाहिक में सीता माँ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने की है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर चंद्रकांत पंड्या की तस्वीर शेयर कर उनकी मौत पर शोक जताया है।

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर चंद्रकांत पंड्या के किरदार निषाद राज की एक तस्वीर साझा कर लिखा, ‘चंद्रकांत पंड्या ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।‘ अभिनेत्री का यह यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि चंद्रकांत पंड्या का जन्म गुजरात के बनासकांठा जिले के भीलड़ी गांव में हुआ था। वह एक बिजनेस फैमिली से संबंध रखते थे। बहुत साल पहले उनका परिवार गुजरात से मुंबई में आकर बस गया था।

यह भी पढ़ें-भारत की दिग्गज धावक हिमा दास ने कोरोना को दी मात

यहीं पर उन्हें रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में निषादराज की भूमिका ऑफर हुई थी। टीवी के अलावा चंद्रकांत कई गुजराती फिल्मों में भी अहम भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ‘रामायण’में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के देहांत की खबर ने सभी को मायूस कर दिया था। अब चंद्रकांत पंड्या की मौत की खबर से फैंस काफी सदमे में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)