यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 17 अक्टूबर से लखनऊ होकर चलेगी आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

0
25
train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए अप-डाउन में चलने वाली 01676/01675 आनंद विहार -मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (01676) लखनऊ होकर 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक चलाई जाएगी। इससे दीपावली और छठ पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 01676 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनस से रात 11.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से सुबह 09.40 बजे छूटकर 1,058 किलोमीटर की दूरी तय करके मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रात 10 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..Jhansi: बबीना फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, गोला फटने से दो…

वापसी में 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से दोपहर 12 बजे छूटकर 1,058 किलोमीटर की दूरी तय करके आनंद विहार टर्मिनस पर रात 11.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…