Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमहंगाई में आया उबाल, Amul ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये दूध...

महंगाई में आया उबाल, Amul ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये दूध के दाम

नई दिल्लीः त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है। अमूल डेयरी ने एक बार फिर दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) आरएस सोढ़ी ने बताया कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी के पीछे एक तर्क यह भी दिया है कि पशु चारा की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जिसके चलते कंपनी को यह निर्णय लेना पड़ा है।

ये भी पढ़ें..IGI एयरपोर्ट पर फर्जी विंग कमांडर गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद, पूछताछ…

दरअसल कंपनी ने दूध की कीमत में इस बढ़ोतरी का पहले से ऐलान नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि अमूल ने इसके पहले 17 अगस्त को अपने दूध के दाम में इजाफा किया था। हालांकि, इस हफ्ते 11 अक्टूबर को मेधा डेयरी और सुधा डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों ही कंपनियों ने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें