मुंबईः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बड़ी बहन राजेश्वरी प्रदीप शाह का मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 65 साल की थीं। राजेश्वरीबेन का अहमदाबाद लंबे समय से इलाज चल रहा था। बाद में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपनी बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह के निधन की खबर मिलते ही अमित शाह ने गुजरात में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरी बेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस संबंध में पोस्ट करते हुए कहा कि राजेश्वरी बेन का निधन बेहद दुखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत संत को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति।
ये भी पढ़ें..अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, गृह मंत्री ने सभी कार्यक्रम किए रद्द
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन के आकस्मिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जारी अपने शोक संदेश में सीएम डॉ. यादव ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
परमपिता परमात्मा दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिवारजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।। ॐ शांति ।। pic.twitter.com/oDV33Xm1WS
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। परमपिता परमात्मा दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिवारजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ।। ॐ शांति ।।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)