Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में अमित शाह के कार्यक्रम से पहले भाजपा में पड़ी फूट,...

छत्तीसगढ़ में अमित शाह के कार्यक्रम से पहले भाजपा में पड़ी फूट, ये बड़ी वजह आई सामने…

अमित शाह

कोरबाः केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक तरफ कोर कमेटी की बैठक लेकर पार्टी को एक जुट करने का मंत्र फूंकने वाले है तो दूसरी तरफ जिला भाजपा के नेताओं के बीच कार्यक्रम के लिए चंदा को लेकर फूट पड़ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर इंदिरा स्टेडियम में जनसभा संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें..कंझावला केस में एक और CCTV फुटेज आया सामने, अंजलि और निधि के साथ वो शख्स कौन?

चंदे को लेकर भाजपा में पड़ी फूट

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओ की जवाबदेही तय की गई है। वैसे तो कार्यक्रम के लिए उच्चस्तरीय फंडिंग हुई है। बाउजूद इसके स्थानीय खर्चे जैसे गाड़ियां लगाकर जनता को सभा स्थल तक लाना, फूल माला से लेकर अन्य खर्चे के लिए स्थानीय नेताओं को जिम्मा दिया है। 15 साल सरकार में रहने के बाद भी इस तरह की छुटपुट खर्चे के लिए पार्टी के धन्ना सेठों को दूसरे का मुंह ताकना पड़ना रहा है। आमजन के बीच हो रही चर्चा की माने तो स्थानीय खर्चे के नाम पर हुए चंदे को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में फूट पड़ गई है।

हर तरफ हो रही चंदे की चर्चा

आपसी गुटबाजी की वजह से केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन की चर्चा कम और चंदे की चर्चा अधिक हो रही है। वैसे तो भाजपा में हर कार्यकर्ता को तवज्जो दी जाती है, लेकिन कोरबा एक ऐसा जिला है जहां पार्टी का संचालन एक कार्यालय से न होकर एक काम्प्लेक्स से होता है। मतलब पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड की तरह काम कर रही है। यही वजह है कि शहरी क्षेत्र में भाजपा वोटरों की संख्या अधिक होने के बाद भी हर विधानसभा में भाजपा को मुंह की खानी पड़ रही है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें