प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किये तीखे प्रहार, बोले-यह लीकेज वाली है सरकार

02dl_m_467_02122021_1

ललितपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ललितपुर में केंद्र व प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि यह चिलमजीवी सरकार को उखाड़ फेंकना है। मुख्यमंत्री आवास में धुएं के जो दाग दीवारों पर लग गए हैं, उन्हें साफ करवा दें क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सब कुछ लीक हो रहा है। यह लीकेज वाली सरकार है। रोजगार नहीं दे रहे हैं। टीईटी का पेपर लीक हो गया। यह सरकार परीक्षाएं भी रद्द कर दे रही है।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर के साथ ललितपुर पहुंचे। उन्होंने महरौनी के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह जू देव खंगार की मूर्ति का अनावरण किया। इसके पूर्व ललितपुर के गिन्नौट बाग में विजय रथ यात्रा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके परिवार होते हैं, वही दुख-दर्द जानते हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार चाहिए या योग्य सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार नाम बदलने में लगी है। कहीं ललितपुर का नाम न बदल दें।

यह भी पढ़ें-यूपी में छह माह के लिए लगा एस्मा, सरकारी संगठनों ने जताया विरोध

उन्होंने कहा कि सपा सरकार आएगी तो खाद के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने महंगाई पर हमला बोलते हुए कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ गए है, बसों और रेल का किराया बढ़ गया है। बिजली आ नहीं रही है, दाम बढ़ गए हैं। सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं कराया। सब समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का नाम बदल कर उद्धघाटन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह झूठ की सरकार है। झूठ में इस सरकार ने रिकाॅर्ड बना लिया है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के जो आंकड़े आए हैं, उसमें बुंदेलखंड के महोबा व ललितपुर में सबसे ज्यादा गरीब है। उन्होंने कहा कि जो लैपटॉप चलना नहीं जानता हैं, वह प्रदेश क्या चलाएंगे? अब वे टैबलेट व स्मार्ट मोबाइल बांट रहे हैं। सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगीे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)