Featured राजस्थान

अजमेर रेल मंडल ने बनाया नया कीर्तिमान, एक माह में बेटिकट यात्राियों से वसूले 2 करोड़ रुपये

railway-min-1
RRB

अजमेरः राजस्थान के अजमेर रेल मंडल (Ajmer Railway) ने बिना टिकट यात्रियों की टिकट चेकिंग में नया कीर्तिमान बनाते हुए एक माह में दो करोड़ रुपये से अधिक वसूल किए हैं। दरअसल अजमेर रेल मंडल ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोगों को हतोत्साहित किया है। अजमेर मंडल पर पूरे माह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें..पैतृक गांव परौंख पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी के साथ की कुल देवी की पूजा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयप्रकाश के नेतृत्व में अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड, चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर खण्ड सहित अन्य खंडों पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी। जिसके अंतर्गत मई माह में कुल 36147 मामलों से 2.08 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई।

यह राशि बिना टिकट यात्रा, उचित श्रेणी में यात्रा न करना, बिना बुक कराये सामान ले जाने के मामलों से किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई। उल्लेखनीय है कि रेल (Ajmer Railway) कर्मचारियों को दिए जा रहे कर्मयोगी प्रशिक्षण के लिए प्रतिदिन 30.35 टीटीई कर्मचारियों को भेजे जाने के बावजूद एक महीने में अजमेर मंडल की यह अब तक की सर्वाधिक कमाई है, पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1.79 करोड़ रुपये था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)