काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर हुए बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। बड़ी संख्या में लोग जख्मी भी हुए हैं। यह बम धमाका उस समय हुआ जब अफगान विदेश मंत्रालय में चीनी अधिकारियों के साथ तालिबान की अहम बैठक चल रही थी। अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें..शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि इस धमाके में कितने लोग मारे गए या जख्मी हुए हैं। लेकिन मैंने देखा कि एक शख्स ने खुद को उड़ा लिया है। यह बम धमाका उस हमले के ठीक तीन दिन बाद हुआ है, जब बम ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। यह हमला काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर हुआ था। संघर्षरत तालिबान में बीते कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए। इनमें से कुछ हमलों में इस्लामिक स्टेट की भूमिका रही है। यही नहीं चीनी नागरिक के मालिकाना हक वाले एक होटल को भी निशाना बनाते हुए हमला किया गया था।
बता दें कि इससे पहले नये साल में 1 जनवरी को काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर एक जांच चौकी के पास भी बम विस्फोट हुआ था। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उल्लेखनीय है कि 2021 में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से इस्लामिक स्टेट ने हमले बढ़ा दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)