राजस्थान

Jodhpur: तेजाब से भरा टैंकर पलटा, 2 किमी तक फैली दुर्गंध, लोगों के आंखों में जलन

Acid-tanker

जोधपुरः शहर के निकटवर्ती बोरानाडा स्थित पेप्सी चौराहा के पास में रविवार की अलसुबह एक तेजाब से भरा टैंकर (Acid tanker) पलट गया। टैंकर में करीब 30 हजार लीटर तेजाब था। तेजाब सडक़ पर फैलने से धुंआ उठा और करीब 2 किमी एरिया में गंध फैल गई। सूचना पर बोरानाडा फायर ब्रिगेड से दो दमकलें मौके पर पहुंची और पानी डाल कर धुंआ कंट्रोल किया। हालांकि सुबह हुए इस हादसे में गऩीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन लोगों की आंखों में जलन की शिकायत मिल रही है।

ये भी पढ़ें..श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज की महापंचायत शुरू, सांसद ने लगाई सुरक्षा की गुहार

दमकल सूत्रों ने बताया कि बोरानाडा के पेप्सी चौराहे के पास सुबह 5.30 बजे बाड़मेर की ओर से आ रहे तेजाब से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर चालक चौराहे से टैंकर को मोड़ रहा था अचानक संतुलन बिगड़ा और टैंकर पलट (Acid tanker) गया। मौके से चालक सुरक्षित निकल गया। पलटते ही टैंकर का ढक्कन खुल गया और तेजाब सडक़ पर फैल गया। जिससे क्षेत्र में इतना धुंआ फैल गया। एक बार कुछ नजर नहीं आया। मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। क्षेत्र में दहशत फैल गई। बोरानाडा से पाल रोड तक तेजाब की बदबू फैल गई।

लोगों की आंखों में हुई जलन

उधर इस घटना के बाद लोगों की आंखों में जलन होने लगी। दमकल प्रभारी हेमराज ने बताया कि बोरानाडा फायर स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंची और एक घंटे तक पानी डालने के बाद धुंआ व बदबू बंद हुई। तेजाब गिरने से इतना धुंआ हो गया कि नजदीक पहुंच कर पानी डालना भी मुश्किल हो गया। गऩीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोपहर तक बाद में टैंकर को सीधा करवाया जा सका।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)