बेटी इरा खान की शादी की रस्म में Aamir Khan ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

0
34

Aamir Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी लाडली बेटी इरा खान की शादी में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। वो एक पिता का फर्ज काफी अच्छे से निभा रहे हैं। बता दें कि आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने मंगेतर नुपुर के साथ बीते 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद अब उदयपुर में धूमधाम से दोनों की शादी की जाएगी। जिसके लिए शादी की रस्मों की शुरूआत हो चुकी है। आमिर अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुके है और अब इसी बीच आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो किरण राव के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

आमिर खान के इस वायरल वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में आमिर खान ‘थर्की छोकारो’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। किरण राव भी उनके साथ थिरकती नजर आ रही हैं। आमिर का ये वीडियो सामने आते ही चर्चा में है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आमिर के इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स ने खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Aamir Khan की बेटी की शादी में नहीं नजर आई Fatima Sana Shaikh तो लोगों ने कहा इनका ब्रेकअप हो गया क्या

शादी के सभी प्रोग्राम

आपको बता दें कि, 8 जनवरी को रात 10 बजे इरा खान और नुपुर शिखरे की मेहंदी रस्म और पायजामा पार्टी होने वाली है। इसके बाद 9 जनवरी को शाम 7 बजे संगीत सेरेमनी होने वाली है। इरा खान और नुपुर शिखरे पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में 10 जनवरी को बंधेंगे। जल्पास के इस विवाह समारोह में 250 मेहमान शामिल होंगे। शादी समारोह के लिए ताज अरावली होटल के 176 कमरे बुक किए गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

खबरों के अनुसार उदयपुर में शाही अंदाज में शादी करने के बाद इरा और नुपुर मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे। रिसेप्शन समारोह 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया है। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने अपने स्टाइलिश अंदाज में शिरकत करेंगे। जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर और जूही चावला समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल है। इस पार्टी में अंबानी परिवार भी शामिल हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)