Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर सरकारी विभाग के अधिकारी और उनके मंत्री तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार को मंत्रियों ने अपने विभागों के अधिकारियों के साथ महाकुंभ 2025 को लेकर बैठक की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तमाम बिंदुओं पर जानकारी ली।
Maha Kumbh 2025: मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ की बैठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के सभागार में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के संबंध में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रयागराज के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में छह हजार बेड का अस्पताल, आवश्यक दवाओं का वितरण केंद्र, कुशल मेडिकल टीम, इमरजेंसी सेवा जैसी चिकित्सा व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंधन की जरूरत है।
Maha Kumbh 2025: स्नान घाटों का किया निरीक्षण
प्रयागराज के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस प्रयागराज में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा व व्यवस्था के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट को जनता से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पहले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नए स्नान घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने घाटों के निर्माण कार्यों और स्नान घाटों पर किए गए कार्यों की जानकारी दी। स्वतंत्रदेव सिंह ने स्वयं नए घाटों पर चलकर उसकी गुणवत्ता को परखा और श्रद्धालुओं के लिए कुछ स्थान चिह्नित करने को भी कहा।
यह भी पढ़ेंः-Dehradun Accident : खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Maha Kumbh 2025: सुरक्षा पर खास फोकस
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ क्षेत्र के आसपास नशाखोरी रोकने के निर्देश दिए। प्रयागराज के आबकारी अधिकारी को विशेष रूप से शराब की अवैध बिक्री रोकने, पवित्र महाकुंभ क्षेत्र में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि पर नजर रखने और पेशेवर शराब तस्करों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भी महाकुंभ 2025 को लेकर बैठक की और इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए मुख्य सचिव ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)