छिंदवाड़ा: जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय (Raja Shankar Shah University) के रजिस्ट्रार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रजिस्ट्रार ने कॉलेज के सफल संचालन के लिए निदेशक से रिश्वत की मांग की थी।
मांगे थे 1 लाख रुपए
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा में कंप्यूटर एवं प्रोफेशनल स्टडीज का कॉलेज है। इस कॉलेज के निदेशक अनुराग कुशवाह ने शिकायत की थी कि राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मेघराज निनामा ने कॉलेज के सफल संचालन के लिए उनसे 1 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में मामला 50 हजार रुपये में तय हुआ। रुपए दो किश्तों में देने की बात हुई थी।
दर्ज हुआ मुकदमा
पहली किस्त के रूप में 25 रुपये की रकम लेकर कॉलेज संचालक अनुराग कुशवाह सोमवार को रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। रजिस्ट्रार ने रिश्वत की रकम ली और तभी लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-नकुलनाथ ने खुद को घोषित किया प्रत्याशी, बोले- कमलनाथ नहीं मैं लड़ुंगा लोकसभा का चुनाव
लोकायुक्त ने आरोपी रजिस्ट्रार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से कॉलेज में हड़कंप मच गया। सबसे पहले लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेने वाले रजिस्ट्रार के खिलाफ कागजी कार्रवाई की और उसके बाद उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)