Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Kichcha Sudeep की फिल्म 'वर्ल्ड ऑफ यूआई' का दमदार टीजर रिलीज, देखकर...

Kichcha Sudeep की फिल्म ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ का दमदार टीजर रिलीज, देखकर फैंस हुए क्रेजी

Kichcha Sudeep: साउथ और बॉलीवुड अभिनेता किच्चा सुदीप आने वाले दिनों में एक बाद एक कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। जिस पर वो पिछले काफी समय से काम कर रहे है। इन प्रोजेक्ट्स में किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की मच अवेटेड फिल्म ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ शामिल है, जिसका पहला टीजर आज मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में बना हुआ है जिसको अभिनेता के चाहने वाले काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

वर्ल्ड ऑफ यूआई का टीजर रिलीज

बता दें कि आज कुछ समय पहले ही बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान टीजर लॉन्च किया गया है, इस दौरान प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और शिव राजकुमार मौजूद रहे। उपेंद्र द्वारा निर्देशित ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ एक शानदार प्रोजेक्ट है जो 2000 के दशक के मध्य से बन रही है। इस फिल्म का निर्माण 100 करोड़ के बजट में किया गया है। ये एक पीरियड एक्शन फिल्म एंटरटेनमेंट का नया स्तर लाने के लिए तैयार है।

Golden Globe Awards: ओपेनहाइमर का बोलबाला, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

दमदार है फिल्म का टीजर

टीजर में यूआई के लिए बनाए गए विजुअल्स में अलग दुनिया दिखाई गई है। फिल्म की दिलचस्प टैग लाइन ‘ये एआई नहीं है, यह यूआई है’ के साथ टीजर यूनिवर्स की एक झलक पेश करता है। फिल्म के पहले लुक को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए अभिनेता किच्चा सुदीप ने लिखा कि, ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ में आपका स्वागत है।’ अभिनेता ने पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी है।

अगर हम बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तो इसमे किच्चा सुदीप के अलावा रेशमा नानैया, मुरली शर्मा, निधि सुब्बैया, रविशंकर, साधु कोकिला और कॉकरोच सुधी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। निर्देशन के अलावा फिल्म का स्क्रीन प्ले भी उपेंद्र ने ही किया है। इसका निर्माण जी मनोहरन, श्रीकांत केपी द्वारा किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें