Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम अपनी पहली सूची (Congress candidates list )जारी कर दी। इस सूची में पार्टी ने कुल 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
Delhi Election: केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित का मुकाबला आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल से हो सकता है। यह उनकी परंपरागत सीट रही है, जहां से वह 2013 से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार जीत हासिल की है। हालांकि, आप ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने बादली विधानसभा सीट से देवेंद्र यादव को टिकट दिया है। इसके अलावा पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया गया है, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से होगा।
Congress candidates list : कांग्रेस ने जारी 21 उम्मीदवारों की लिस्ट
इनके अलावा नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी और आदर्श नगर से शिवानी सिंघल को मैदान में उतारा गया है। नांगलोई जाट से रोहित चौधरी, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन,शालीमार बाग से प्रवीण जैन और वजीरपुर से रागिनी नायक को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः- BJP ने कहा- कांग्रेस का कुकी-जो संगठनों से गहरा संबंध
इसके अलावा सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, बल्लीमारान से दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल और तिलक नगर से पीएस बावा को कांग्रेस ने टिकट दिया है। साथ ही द्वारका से आदर्श शास्त्री, छतरपुर से राजिंदर तंवर, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, सीलमपुर से अब्दुल रहमान,मुस्तफाबाद से अली मेहंदी और अंबेडकर नगर से जय प्रकाश चुनाव लड़ेंगे।
Delhi Election: पिछली बार कांग्रेस को मिली थी करारी हार
गौरतबल है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 2020 में हुआ था, जिसमें 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे आए थे। आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीती थीं। कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी।