लखनऊः प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 26 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नति दे दी गयी है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने इन अफसरों के आईपीएस कैडर आवंटित करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी पुलिस से 26 पीपीएस अफसरों को आईपीएस में पदोन्नति के लिए पिछले माह विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक हुई थी।
कमेटी ने उपयुक्त पाये गये 26 पीपीएस अफसरों को पदोन्नत करने की संस्तुति की थी। प्रमोशन की संस्तुति केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी थी। जहां से आज अधिसूचना जारी कर दी गयी है। यूपी पुलिस से 26 पीपीएस अफसरों को आईपीएस में प्रमोशन हुआ है। उनमें प्रदीप कुमार, विपुल कुमार श्रीवास्तव, हरिगोविंद, पंकज, विद्या सागर मिश्रा, घनश्याम, आनंद कुमार, राजेश कुमार, राम सुरेश आईपीएस बने हैं।
ये भी पढ़ें..UP: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में ASP और CO…
इसी तरह मोहम्मद तारिक, रविशंकर, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, निधि सोनकर, बसंतलाल, सुशील कुमार, देवेंद्र भूषण, आशुतोष मिश्रा, राजीव दीक्षित, रामनयन सिंह, आशुतोष द्विवेदी इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा उनके साथ अरुण कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, विनोद पांडेय, नीरज कुमार पांडे और सुरेंद्र नाथ तिवारी का नाम है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)