रांची: झारखंड के चाईबासा में पिछले 24 घंटे के अंदर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या (Maoists in Jharkhand) कर दी है। चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के राजाबासा-लावाबेड़ा गांव में नक्सलियों ने अर्जुन सुरीन नाम के व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। रविवार को पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गये थे।
सोमवार की सुबह जब सूचना मिली कि उसका शव (Maoists in Jharkhand) पेड़ से लटका हुआ है तो इलाके में दहशत फैल गयी। घने जंगल वाले इस इलाके तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच सकी है। इससे पहले रविवार को भी इसी थाना क्षेत्र के गितिलपी में रैंडो सुरीन नामक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या (Maoists in Jharkhand) कर दी गयी थी। उनके शव को नक्सलियों ने सड़क पर फेंक दिया था। उन्होंने शव के पास पर्चे भी फेंके थे, जिसमें लिखा था कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में उसे मौत की सजा दी गयी है।
ये भी पढ़ें..Giridih: पुलिस हिरासत में दलित की मौत, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ से आ रही बस से 8 पिस्टल बरामद
झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पलामू आ रही यात्री बस में छापेमारी कर 8 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये हथियार गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग के लिए लाए जा रहे थे। पुलिस ने जिस शख्स को इन हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है वह सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा रहा है। सुजीत सिन्हा झारखंड के उन गैंगस्टरों में से एक है, जो जेल में रहने के बावजूद राज्य में रंगदारी का बड़ा नेटवर्क चला रहा है। हथियार के साथ हिरासत में लिये गये व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पलामू का रहने वाला है। बताया गया कि पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से यात्री बस से भारी मात्रा में हथियार एक गिरोह के लिए भेजा जा रहा है। इन हथियारों से बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)