मुंबईः दो दशक पहले की सुपरहिट फिल्म ’गदरः एक प्रेम कथा’ के सीक्वल की इस समय खूब चर्चा हो रही है। ’’गदर 2’’ (Gadar 2) में दर्शक 22 साल बाद एक बार फिर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखेंगे। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’गदर 2’ (Gadar 2) का गाना ’उड़ जा काले कावां’ दर्शकों को खूब पसंद आया। फिलहाल फिल्म ’गदर 2’ (Gadar 2) एक अलग वजह से चर्चा में है। फिल्म में सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
There were certain queries that many technicians like make up artists,costume designers n others etc did not receive their rightful remuneration and dues from ANIL SHARMA PRODUCTIONS!!Yes they did not !! But @ZeeStudios_ stepped in and made sure all dues were settled as they are…
— ameesha patel (@ameesha_patel) June 30, 2023
अमीषा ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अमीषा लिखती हैं कि निर्देशक अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का पूरा प्रोडक्शन संभाला लेकिन आज तक टीम ने मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कपड़े डिजाइन करने वाले स्टाफ तक अनगिनत लोगों को उनकी सैलरी नहीं दी है। अमीषा दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, ’’इन सभी लोगों को न सिर्फ सैलरी नहीं दी गई बल्कि अक्सर शूटिंग के दौरान होने वाले खर्च और प्लेन टिकट का भी भुगतान नहीं किया गया।’’
All involved in the film are aware that the production of GADAR 2 was being handled by ANIL SHARMA PRODUCTIONS which unfortunately misfired numerous times but @ZeeStudios_ always rectified issues!! A special thanks to them especially Shariq Patel,Neeraj Joshi, Kabeer Ghosh and…
— ameesha patel (@ameesha_patel) June 30, 2023
ये भी पढ़ें..मंगेतर Raghav Chadha के साथ Parineeti Chopra ने गोल्डन टेम्पल में…
शूटिंग पर कहीं भी जाने के लिए कोई कार नहीं थी, इसलिए कलाकार और क्रू सदस्य अक्सर फंस जाते थे। लेकिन इन सभी समस्याओं का समाधान ज़ी स्टूडियोज़ ने किया। सभी कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष को विशेष धन्यवाद।“ इस बीच फिल्म ’गदर 2’ (Gadar 2) 11 अगस्त को रिलीज होगी और दर्शक इस ’गदर 2’ (Gadar 2) के लिए भी पहले पार्ट की तरह ही उत्साहित हैं। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)