Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWTC Final: महामुकाबले से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के...

WTC Final: महामुकाबले से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

wtc

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल महामुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा है। इस मैच से पहले एक खिलाड़ी चोट के कारण इस महामुकाबले से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल के दौरान ही यह खिलाड़ी चोट का शिकार हो गया था। लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को अंत तक टीम में बनाए रखा गया।

हालांकि, अब ये साफ हो गया है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की। हेजलवुड पैर के निचले हिस्से में जोड़ (एच्लीस एंड साइड इश्यू) के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें..WTC Final 2023: मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, फाइनल में टीम इंडिया पर पड़ेगा भारी

टीम को हुआ बड़ा नुकसान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। इस खिलाड़ी ने अब तक अपनी टीम के लिए असाधारण प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है और हेजलवुड अपनी तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया को परेशान कर सकते थे। लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आए माइकल नेसर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

WTC Final 2023

फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर माइकल नेसर को दक्षिण लंदन में एकमात्र टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और अगर चयनकर्ता उन्हें स्कॉट से पहले शामिल करने का विकल्प चुनते हैं तो वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने की दौड़ में होंगे। आ सकता है उनके शामिल होने को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आयोजन को तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी है।

फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (wk), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मैथ्यू रेनशॉ, मिच मार्श।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें