Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow traffic: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, तीन दिन बदली रहेगी...

Lucknow traffic: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, तीन दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊः राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली परेड का प्रथम पूर्वाभ्यास रविवार को होगा। इसके चलते यातायात में परिवर्तन किया गया है। गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों से चल रहीं है। चारबाग में झाकियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। 22 जनवरी (रविवार) को प्रथम पूर्वाभ्यास होगा। 24 जनवरी (मंगलवार) को फूल ड्रेस रिहर्सल होगी। 26 जनवरी को विधानसभा के समक्ष मुख्य परेड निकलेगी। परेड के पूर्वाभ्यास के कारण रविवार को यातायात में परिवर्तन किया गया है। गणतंत्र दिवस के चलते तीन दिन तक हजरतगंज होकर गुजरने वाले कई मार्गो पर रूट में परिवर्तन किया गया है।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री उपरांकित डायवर्जन मार्ग का संज्ञान लेते हुए चारबाग, विधानसभा, हजरतगंज, केडी सिंह स्टेडियम मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक सुगम मार्ग का अनुसरण करें। चारबाग, केकेसी से विधानसभा, हजरतगंज से केडी सिंह स्टेडियम के मध्य सामान्य यातायात के लिए डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का लोगो किया जारी,…

इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 25 जनवरी शाम चार बजे से 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम समाप्ति तक रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य (बैठने के स्थान व बैरिकेटिंग आदि) के लिए यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें