Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश15 अक्टूबर से अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित,...

15 अक्टूबर से अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, जानें वजह

train11

लखनऊः वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड में रिमाॅडलिंग कार्य की वजह से 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 से 20 अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है। वहीं लखनऊ होकर अमृतसर जंक्शन से 12, 15 और 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड में रिमाॅडलिंग कार्य की वजह से 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 से 20 अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है।

सीवान से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि अमृतसर जंक्शन से लखनऊ होकर 12, 15 और 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट रोककर (नियंत्रित) चलाई जाएगी। जयनगर से 14 और 16 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..नितिन गडकरी ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पर टोयोटा की पायलट परियोजना…

जयनगर से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर से 12,15 और 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित (रि-शेड्यूल) कर चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें