मुंबई : आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरे देश में देखा जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया के जरिये देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। ‘बेबी’, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘केसरी’ जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में करने वाले अभिनेता बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी को एक प्यारा सा मैसेज दिया है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आइए इस आजादी को हमेशा संजोएं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय, जिनकी नवीनतम रिलीज ‘रक्षा बंधन’ है। इसके अलावा ‘राम सेतु’, ‘ओएमजी-2’ और ‘मिशन सिंड्रेला’ में नजर आएंगे। अक्षय के पास ‘गोरखा’ भी है, जो मेजर जनरल इयान काडोर्जो के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निमार्ता संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे।
तस्वीर पोस्ट कर तापसी ने दिया खूबसूरत संदेश –
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शक्तिशाली संदेश साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में भारतीय ध्वज की एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में अशोक चक्र है, जो स्वतंत्रता के मूल्य को दर्शाता है, जिसका देश के नागरिकों को पालन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी का भाषा पर जोर, कहा- इंजीनियरिंग की पढ़ाई बढ़…
‘मनमर्जियां’ की अभिनेत्री ने भी तस्वीर पर एक विचारशील संदेश पोस्ट किया और उसमें लिखा, “अंधेरा अंधेरे को दूर नहीं कर सकता, केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है। नफरत नफरत को दूर नहीं कर सकती, केवल प्यार ही ऐसा कर सकता है और प्यार कैसे किया जाता है? प्यार कर के। हमारे आजाद भारत के 75वें साल की बधाई, उस प्यार के प्रति ईमानदार रहकर हम उसे गौरवान्वित करते रहें।” तापसी पन्नू ‘मनमर्जियां’ के निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ ‘दोबारा’ के साथ फिर से जुड़ रही हैं। मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के हालिया संस्करण को खोलने वाली फिल्म, 19 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
डेंगू से पीड़ित कंगना ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी –
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत डेंगू से पीड़ित होने की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर अपने कमरे से बाहर नहीं निकल सकीं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय उत्सव की भावना को देखकर काफी खुश हैं। कंगना रनौत ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकल सकी, लेकिन मैंने अपने घरेलू कर्मचारियों, नर्सो और बागवानों को एक-दूसरे को बधाई देते हुए देखा। मैंने आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री का भाषण सुना। लोग कहते हैं कि एक व्यक्ति दुनिया को बदल सकता है, जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए सच है। मैंने अपने जीवन में कभी भी लोगों के बीच भविष्य के लिए राष्ट्रवाद, कर्तव्य और आशावाद का ऐसा उत्साह नहीं देखा..।”
अभिनेत्री ने आगे कहा, “उनमें शायद एक ऐसी विशाल चेतना है, जिसे हम अवतार कहते हैं .. जो न केवल खुद ऊंचा उठ सकते हैं, बल्कि सैकड़ों या हजारों नहीं, बल्कि पूरी मानवता का उत्थान कर सकते हैं .. जय हिंद।” अभिनेत्री कंगना रनौत फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…