Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनकली पिस्टल से डराकर साढ़े चार लाख लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार

नकली पिस्टल से डराकर साढ़े चार लाख लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार

crime-ARREST

गिरिडीह: नकली पिस्टल सटाकर साढ़े चार लाख लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को तीन दिनों के भीतर पचंबा थाना पुलिस ने गिरफ्तार (arrest) किया है। हालांकि चार अन्य अपराधी अब भी फरार है। गिरफ्तार (arrest) अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजेश राय और पिंकू राय शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की घटना के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले एक बाइक, एक नकली पिस्तौल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। हालांकि मुंशी सुमन से लूटा गया नगद रुपया साढ़े चार लाख की रिकवरी फिलहाल नहीं हो पाई है। लूटी गयी रकम का बंटवारा इन अपराधियों के बीच नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें..यशवंत सिन्हा होंगे राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार! सर्वसम्मति…

मंगलवार को प्रेसवार्ता में डीएसपी संजय राणा, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार और पचंबा थाना प्रभारी अवद्येश सिंह ने बताया कि घटना को छह अपराधियों ने नकली पिस्टल दिखाकर अंजाम दिया। गिरिडीह के शंकर ट्रेडर्स का मुंशी सुमन यादव जमुआ के अलग-अलग इलाकों में राशन का स्टाॅक पहुंचाने मालवाहक वाहन से गया हुआ था और राशन का स्टाॅक पहुंचा कर और उन दुकानदारों से करीब साढ़े चार लाख वसूली कर लौट रहा था। इसी क्रम में शनिवार की शाम जब मुंशी लौट रहा था, तो छह अपराधियों ने मिलकर गिरिडीह-जमुआ रोड में घटना को अंजाम दिया।

सवा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

खूंटी: एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के तमाड़ मोड़ के पास एक अपराधी को एक किलो 250 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार (arrest) कर लिया। एसपी ने मंगलवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल से अवैध अफीम लेकर जाने वाला है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी थाने की पुलिस द्वारा तमाड़ मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया और उस दौरान सहदेव पाहन उर्फ सनिका को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार (arrest) कर लिया। वह सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति गिडुमटोला निवासी गंगू पाहन का बेटा है पुलिस ने मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01 बीएफ 0195 और एक मोबाइल को जब्त कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें