रायपुरः पुलिस हेडक्वार्टर में दो डीआईजी और एक एआईजी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल ही डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी रायपुर कोविड का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरी है। सिर्फ 4 दिनों में यहां 436 नए मरीज मिले हैं। हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने की वजह से अब जिला प्रशासन एक्शन मोड में है।
ये भी पढ़ें..PM मोदी ने मणिपुर को दी 4800 करोड़ की सौगात, बोले- आपके एक वोट से बदली सूरत
रायपुर के कलेक्टर ने फौरन एक आपात बैठक बुलाई। उन्होंने रायपुर के पुलिस और निगम के कर्मचारियों से कह दिया है कि जो बिना मास्क के दिखे उस पर कार्रवाई करें। लोगों से फाइन वसूला जाएगा। बीते शुक्रवार को रायपुर में 51, शनिवार को 73, रविवार को 90 और सोमवार रात तक 222 कोविड संक्रमितों की पहचान एक दिन में हुई है। रायपुर में 4 दिन में कुल 436 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कांकेर जिले में एस एस बी के 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी जवान नक्सल प्रभावित इलाके कन्हारगांव में स्थित कैंप में पदस्थ हैं। संक्रमित जवानों को बैरक में ही आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप के अन्य जवानों की जांच करने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुकमा जिले के तिमेलवाड़ा के कोबरा 202 बटालियन कैंप में भी 70 जवानों की कोरोना जांच की गई थी। जिनमें 38 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिन्हें कैंप में ही आइसोलेट किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)