Delhi Weather: पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों का मौसम बिगड़ने वाला है। इस बीच Delhi-NCR में सुबह-सुबह मौसम ने करवट बदली है। सोमवार सुबह कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
Delhi Weather: इन राज्यों में बारिश व शीतलहर का अलर्ट
IMD ने दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना (rain alert) जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में सोमवार यानी 23 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। इन सभी राज्यों में पहले से ही पड़ रही ठंड और बढ़ेगी।
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश और शीतलहर दोनों का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा जैसे इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आएगी और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलेगी।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Weather: शीतलहर के बीच दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, AQI बेहद ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा
Weather update: इन राज्यों हो रही है बारिश
तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु में हाल ही में भारी बारिश हुई है। ओडिशा,नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई है।
Weather update: शीत लहर से ठिठुरेंगे लोग
मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आएगी और मध्य प्रदेश में शीत लहर चलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा जैसे इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आएगी और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलेगी।