सात IPS अधिकारियों सहित राजधानी पुलिस के 86 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को अपनी चपेट में तेजी से लेता जा रहा है। 250 से अधिक चिकित्सकों के पॉजिटिव होने के बाद अब खबर आई है कि सात आईपीएस अधिकारियों समेत कोलकाता पुलिस के 86 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त, अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त और पांच डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इनमें से अधिकतर अधिकारियों का दफ्तर लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में है इसलिए पुलिस कर्मियों के बीच सामूहिक संक्रमण के खतरे बढ़ गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक 26 दिसंबर से एक जनवरी के बीच कोलकाता में संक्रमण दर 29.07 फ़ीसदी था जो पूरे देश में सबसे अधिक है। संक्रमण में इजाफे की वजह से ही पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगाया है तथा सभी शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। हालांकि लोकल ट्रेनों के चलने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना संभव नहीं हो पा रहा जिसके कारण और तेजी से संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-फेफड़ों के बजाय नाक, गले और श्वसनतंत्र पर असर डालता है ओमिक्रोन

100 से अधिक डॉक्टर कोविड-19 पॉजिटिव

कोलकाता के तीन अलग-अलग अस्पतालों में 100 से अधिक डॉक्टर पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। बंगाल में रविवार को कोविड के 6,153 नए केस सामने आए। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता नैशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कम से कम 70 डॉक्टर, कालीघाट के चितरंजन सेवा सदन और शिशु सदन अस्पताल के 24 डॉक्टर और रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के 12 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)