Tanker accident case in Bhankrota: दिल्ली-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को हुई दुर्घटना के प्रति जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता बरत रहा है तथा दुर्घटना पीड़ितों, घायलों के बेहतर उपचार तथा मृतकों के आश्रितों की सभी जरूरतों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Tanker accident case in Bhankrota: अभी तक 9 मृतकों की हुई पहचान
मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर मात्र 24 घंटे में ही चिन्हित मृतकों के परिजनों के बैंक खाते में सहायता राशि हस्तांतरित करने की पूरी प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा 14 मृतकों में से 9 की पहचान कर सभी मृतक आश्रितों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा देय 6-6 लाख रुपए की मुआवजा राशि हस्तांतरित कर दी गई है।
हर संभव मदद का आश्वासन
इसके अलावा, चिन्हित कुल 9 में से मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमित 6 मृतकों के आश्रितों के बैंक खाते में योजना के तहत 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि हस्तांतरित की गई है। साथ ही, दुर्घटना में घायलों को भी नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।
यह भी पढ़ेंः-Lucknow: लुटेरों ने बैंक की दीवार काटकर खाली किए 30 लॉकर से करोड़ों के जेवरात
इस बीच, जिलाधीश डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क में हैं। रविवार को जिलाधीश ने धर्मशाला में मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की और हादसे के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)