Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Weather: शीतलहर के बीच दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, AQI...

Delhi Weather: शीतलहर के बीच दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, AQI बेहद ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह मौसम ने करवट बदली है। लगातार तापमान में गिरावट के बीच आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी (Delhi-NCR Rain) हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं शीतलहर के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है।

Delhi Weather: खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 7:30 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 403 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में कोहरे की एक पतली परत छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई। सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही दिन में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

अशोक विहार (460), वजीरपुर (464), मुंडका (446), आनंद विहार (443) और बुराड़ी क्रॉसिंग (445) समेत दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा द्वारका-सेक्टर 8 (393) और नजफगढ़ (372) में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ सीमा से थोड़ा नीचे रही। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया।

chhattisgarh-weather-update
chhattisgarh-weather-update

ये भी पढ़ेंः- Weather update: हिमाचल घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो जरूर पढ़ लें ये खबर

Delhi Weather: दिल्ली में बूंदाबंदी

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर तेज हो सकती है। वहीं, दिल्ली में सुबह बूंदाबांदी (Delhi-NCR Rain) देखने को मिली। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बारिश के बाद दिल्ली में ठंडी हवाएं चलने से आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें