Bihar: पश्चिम चम्पारण(बगहा): धान अधिप्राप्ति किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार का एक बेहतरीन कदम है। इससे किसानों को काफी उम्मीदें हैं। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सतीशचंद दुबे ने रविवार को प्रखंड बगहा एक के कोल्हुआ चौतरवा पंचायत के पकड़ी गांव स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धान अधिप्राप्ति पैक्स गोदाम में क्रय केंद्र का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने किसानों के उत्थान एवं कृषि विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
Bihar: किसानों को कई तरह से मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि पैक्स किसानों को ऋण, बीज एवं खाद जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान अधिप्राप्ति को भी प्राथमिकता देंगे। बगहा विधायक राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य एवं समय पर भुगतान मिले। धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं सुचारू बनाया जाएगा, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। भाजपा जिला अध्यक्ष बगहा भूपेंद्र नाथ तिवारी ने पैक्स अध्यक्षों से कहा कि वे कृषि क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण विकास के अन्य मुद्दों पर भी ध्यान दें। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि पैक्स हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-Tanker accident case in Bhankrota: मृतक के परिजनों को मिली सहायता
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्रीय कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पैक्स की अहम भूमिका होगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी पैक्स अध्यक्षों व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को माला व शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने की। संचालन भाजपा युवा नेता प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)