गुनाः देवास से गुना के चांचौड़ा इलाके में जन्मदिन मनाने आये एक दंपत्ती के साथ बदमाशों ने लूट कर दी। बदमाशों ने पहले मोटरसाइकिल से जा रहे पति-पत्नी पर हमला कर उनकी गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद उनसे गहने, मोबाइल, पैसे छीनकर फरार हो गए। पीछे से दूसरी गाड़ी पर रिश्तेदार आ रहे थे, उन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देवास में रहकर नौकरी कर रहे संतोष मीना(35) ने बताया कि वह देवास से चाचौड़ा गणेश मंदिर पर अपने बच्चों के साथ एक बर्थडे पार्टी में आये थे। वहां से शाम को अपनी पत्नि एवं बच्ची के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल जामोन्या कला जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर लालपुरया गांव निकलकर वह एक पुलिया पर पहुंचे, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग आये और उनकी बाइक रोड से उतारने के लिये दबाने लगे। इसी दौरान उनमें से एक आदमी ने लुहांगी निकालकर मारी, जो पत्नि के बांऐ हाथ में लगी। इन लोगों ने मोटरसाइकिल रोक ली और संतोष को भी एक लुहांगी की मारी, जो सिर में लगी।
यह भी पढ़ेंः-यूपी में टीकाकरण को रफ्तार देने में जुटी सरकार, चार जिलों…
इसी दौरान बाइक पर सवार पति-पत्नी नीचे गिर गए। पति-पत्नी जैसे ही नीचे गिरे, बदमाशों ने पत्नि के गले से सोने का मंगलसूत्र तथा हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स में लगभग 10 हजार रुपये और कागज रखे हुए थे। साथ ही संतोष का पर्स भी उन्होंने छीन लिया। तभी पीछे से संतोष के साले रामकुमार की मोटरसाइकिल आने पर ये लोग अपनी मोटरसाइकिल लेकर पीछे बीनागंज तरफ भाग गये। बदमाशों में से एक का चेहरा खुला था तथा पीछे बैठ दोनों लोग कंबल ओढ़े हुये थे। घायल पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)